गैरकानूनी ढंग से रह रहे 59 पाकिस्तानी नागरिकों को सऊदी अरब ने देश निकाला दिया
इस्लामाबाद। सऊदी अरब ने गैरकानूनी ढंग से रह रहे 59 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकाल दिया है। सऊदी अरब से निकाले गए पाकिस्तानी नागरिक शुक्रवार को एक विशेष विमान से इस्लामाबाद पहुंचे।
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार इन नागरिकों के कागज की जांच कर उन्हें उनके घरों पर भेज दिया गया। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को सऊदी एयरलाइन की उड़ान एसवी-734 से लाहौर भेजा गया। लाहौर आगमन पर उनसे पूछताछ की गई और जाने दिया गया।
वर्ष 2018 में सऊदी अरब से करीब 100 पाकिस्तानी श्रमिकों को निकाला गया। फरवरी में सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने 2,100 पाकिस्तानी कैदियों को देश की जेल से रिहा करने का आदेश दिया था। (वार्ता)