सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sartaj Aziz
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (10:34 IST)

पाकिस्तान का आतंक को समर्थन जारी, कहा- बुरहान को मार गिराना कश्मीर में 'महत्वपूर्ण मोड़'

पाकिस्तान का आतंक को समर्थन जारी, कहा- बुरहान को मार गिराना कश्मीर में 'महत्वपूर्ण मोड़' - Sartaj Aziz
पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने आज यहां दावा किया कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराना कश्मीर के लिए 'महत्वपूर्ण मोड़' है। उन्होंने घाटी में हिंसा को 'स्थानीय युवकों के नेतृत्व वाला आंदोलन' बताया जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए भारत के 'भटके हुए प्रयास' के चलते पैदा हुआ।
विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने पांच फरवरी को हर साल मनाए जाने वाले 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।
 
अजीज ने दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आठ जुलाई को वानी को मार गिराने के बाद हुई हिंसा में कई मौतें हुईं और कई लोग या तो पूरी तरह से, या आंशिक रूप से दृष्टिहीन हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर में राहुल और अखिलेश एक साथ करेंगे जनसभा को संबोधित