सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian army, Syria, rebel
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (17:06 IST)

रूसी सेना ने सीरिया में 88 हजार विद्रोहियों का किया सफाया

रूसी सेना ने सीरिया में 88 हजार विद्रोहियों का किया सफाया - Russian army, Syria, rebel
मॉस्को। सीरिया में रूसी हस्तक्षेप के बाद से 3 वर्षों के दौरान करीब 88 हजार विद्रोही मारे जा चुके हैं। रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोयगू ने शनिवार को सिंगापुर में एक फोरम के दौरान वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
 
 
शोयगू ने कहा कि इस अभियान के दौरान 87,500 विद्रोही मारे जा चुके हैं। 1,411 ठिकानों को विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाने के साथ ही सीरिया के 95 प्रतिशत क्षेत्र को मुक्त कराया जा चुका है तथा अधिकांश विद्रोहियों को खत्म कर दिया गया है। सीरिया में गृहयुद्ध की निगरानी करने वाले ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संगठन के मुताबिक 7 वर्षों के गृहयुद्ध के दौरान करीब 3,65,000 लोग मारे गए हैं।
 
गौरतलब है कि रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना को समर्थन देने के लिए सितंबर 2015 में विद्रोहियों पर हमले करने के साथ ही सीरिया के गृहयुद्ध में शामिल हो गया था।

शोयगू ने कहा कि रूसी वायुसेना विद्रोहियों के 1,20,000 ठिकानों को निशाना बना 40,000 से अधिक बम हमले कर चुकी है। रूसी रक्षामंत्री ने कहा कि सीरिया में आबादी वाले 90 प्रतिशत क्षेत्र पर सीरिया की सेना का कब्जा है। 
ये भी पढ़ें
कारोबारियों को बड़ी राहत, जीएसटी रिटर्न की आखिरी तारीख बढ़ी