शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia Says British Officials Searched Aeroflot Jet
Written By
Last Modified: ब्रिटेन , शनिवार, 31 मार्च 2018 (09:09 IST)

ब्रिटिश अधिकारियों ने ली विमान की तलाशी, रूस नाराज

ब्रिटिश अधिकारियों ने ली विमान की तलाशी, रूस नाराज - Russia Says British Officials Searched Aeroflot Jet
ब्रिटेन। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर ब्रिटिश अधिकारियों ने रूसी एयरलाइंस एयरोफ्लोट के एक यात्री विमान की तलाशी ली है जिसका रूस ने कड़ा विरोध किया है।
 
रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों ने शुक्रवार को मॉस्को-लंदन-मॉस्को जाने वाली फ्लाइट की तलाशी ली। ब्रिटिश अधिकारियों ने इसका कारण नहीं बताया है। बयान में कहा गया है कि इस मामले को लेकर रूस ने राजनयिक स्तर पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और इसके कारणों को स्पष्ट करने को कहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीबीएसई पेपर लीक मामला : 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ