शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia, US, 60 diplomatic
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (00:39 IST)

अमेरिका के 60 राजनयिकों को निकालेगा रूस, दूतावास भी बंद

अमेरिका के 60 राजनयिकों को निकालेगा रूस, दूतावास भी बंद - Russia, US, 60 diplomatic
मास्को। रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने आज कहा कि मास्को अमेरिका के 60 राजनयिकों को निष्कासित करेगा और सेंट पीर्ट्सबर्ग में इसके वाणिज्य दूतावास को भी बंद करेगा।


दरअसल, पूर्व डबल एजेंट सजेईस्क्रि पल को जहर देने को लेकर अमेरिका और अन्य मुल्कों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित किया था। रूस ने इसी के जवाब में यह कदम उठाने की घोषणा की है। लावरोव ने कहा कि अमेरिकी राजदूत को जवाबी कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें समान संख्या में राजनयिकों का निष्कासन और सेंट पीर्ट्सबर्ग में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास को बंद कदने का हमारा निर्णय शामिल है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने पहले रिकॉर्ड संख्या में 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया था और सिएटल में रूसी महावाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया था। (भाषा)