सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ball tampering case, Batsman Cameron Bancroft, Contract
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (00:15 IST)

समरसेट ने बेनक्रोफ्ट से तोड़ा करार

समरसेट ने बेनक्रोफ्ट से तोड़ा करार - Ball tampering case, Batsman Cameron Bancroft, Contract
लंदन। इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट ने आज यहां कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में फंसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट उनकी टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है।


समरसेट क्रिकेट के निदेशक एंडी हुर्रे ने कहा कि बेनक्रोफ्ट 2018 सत्र के लिए क्लब से विदेशी खिलाड़ी के तौर पर नहीं जुड़ेंगे। हुर्रे ने कहा कि उन्होंने बेनक्रोफ्ट से बात की है और उन्‍हें अपनी करनी पर पछतावा है। बेनक्रोफ्ट ने क्लब से जुड़े सभी लोगों को गहरा अफसोस जताया और माफी मांगी।

हुर्रे ने कहा, ‘अभी कैमरन को उपयुक्त समर्थन की जरूरत है। मेरे मन में इसमें कोई संदेह नहीं कि वे अपनी गलती से सीखकर मजबूती से वापसी करेंगे।’ (भाषा)