Last Modified: मास्को ,
गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (08:29 IST)
सीरिया में रूसी दूतावास पर हमला
मास्को। सीरिया की राजधानी दमिश्क में रूस के दूतावास पर मोर्टार से हमला किया किया गया है जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि बुधवार को दमिश्क में रूसी दूतावास को निशाना बनाया गया है। मंत्रालय ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है। बयान में कहा गया है कि दो मोर्टार दूतावास परिसर में गिरा जबकि दो अन्य मोर्टार दूतावास के करीब फटे।
उन्होंने कहा कि सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में रूस की ओर से लगातार मदद जारी रहेगी। (वार्ता)