शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump Signs Russia Sanctions Bill
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (08:38 IST)

ट्रंप का रूस को बड़ा झटका, रूस ने दी यह कड़ी प्रतिक्रिया...

ट्रंप का रूस को बड़ा झटका, रूस ने दी यह कड़ी प्रतिक्रिया... - Donald Trump Signs Russia Sanctions Bill
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस विधेयक को सीनेट की मंजूरी पिछले सप्ताह ही मिल चुकी है। इन प्रतिबंधों पर रूस ने कड़ी नाराजगी जताई है। 
 
रूस के प्रधानमंत्री दिमित्रि मेदवेदेव ने प्रतिबंधों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इसका सीधा मतलब है कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ पूरी तरह से व्यापारिक युद्ध का एलान कर दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि इस विधेयक का मकसद बीते साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित दखलअंदाजी और यूक्रेन में आक्रामकता के लिए रूस को दंडित करना है। रूस हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में किसी भी तरह की दखलअंदाजी से इनकार करता रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शोपियां में मेजर समेत दो शहीद, कुलगाम में दो आतंकी ढेर...