गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia becomes a major threat to Britain
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (10:15 IST)

ब्रिटेन हुआ चौकन्‍ना, रूस बना आईएस और अलकायदा से बड़ा खतरा

ब्रिटेन हुआ चौकन्‍ना, रूस बना आईएस और अलकायदा से बड़ा खतरा - Russia becomes a major threat to Britain
मास्को। ब्रिटेन के जनरल स्टाफ के प्रमुख मार्क कार्लेटों स्मिथ ने कहा है कि रूस इस्लामिक स्टेट तथा अलकायदा जैसे आतंकवादी समूहों की तुलना में इंग्लैंड की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।


टेलीग्राफ अखबार में देर शुक्रवार को प्रकाशित साक्षात्कार में स्मिथ ने कहा, रूस आज अलकायदा और आईएस जैसे इस्लामी चरमपंथी खतरों की तुलना में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए निर्विवाद रूप से बहुत बड़ा खतरा है।

अखबार ने सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा है कि इराक तथा सीरिया में आईस की पराजय तथा अफगानिस्तान में अलकायदा को हुए नुकसान के कारण ब्रिटेन के लिए खतरा बढ़ गया है। अत: ब्रिटेन और उसके सहयोगियों को कथित तौर पर रूस के खतरे की ओर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, रूस ने पश्चिमी भेद्यता विशेष तौर से कुछ गैर पारंपरिक क्षेत्रों में जैसे साइबर, अंतरिक्ष तथा समुद्र के नीच संघर्ष का पता लगाने और उनका शोषण करने के लिए व्यवस्थित प्रयास शुरू किया है। हम रूस के खतरे के प्रति बेपरवाह नहीं हो सकते हैं या इसे निर्विरोध नहीं छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पाक सेना प्रमुख ने की 11 आतंकियों को मौत की सजा की पुष्टि, 26 लोगों की हत्या में थे शामिल