मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. firing near chinese consulate in karachi
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (11:26 IST)

कराची में चीनी दूतावास के पास हमला, 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 3 आतंकी ढेर

कराची में चीनी दूतावास के पास हमला, 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 3 आतंकी ढेर - firing near chinese consulate in karachi
कराची। पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को चीनी दूतावास के पास आतंकी हमले की खबर हैं। आतंकियों ने जमकर गोलीबारी करते हुए 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने यहां 3 आतंकियों को मार गिराया।
 
सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने आईजी पुलिस से घटना की रिपोर्ट मांगी है। गवर्नर ने सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह से भी संपर्क किया है। 
 
जियो न्यूज के अनुसार, हमलावर दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि तीन हमलावरों को मार दिया गया है और उनकी सुइसाइड जैकेट भी रिकवर कर ली गई है। 
 
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दूतावास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 
ये भी पढ़ें
सीपी जोशी के बयान से बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल, राहुल ने इस तरह दी सफाई