शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia Air Strike Kills 40 ISIS terrorists in Syria
Written By
Last Updated :मास्को , शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (08:06 IST)

रूसी लड़ाकू विमानों का आईएस पर हमला, 40 आतंकी ढेर

रूसी लड़ाकू विमानों का आईएस पर हमला, 40 आतंकी ढेर - Russia Air Strike Kills 40 ISIS terrorists in Syria
मास्को। रूस के लड़ाकू विमानों के हमलों में  सीरियाई शहर डेर-अल-जोर के नजदीक इस्लामिक स्टेट(आईएस) के 40 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।
 
रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर पांच सितंबर को लड़ाकू विमानों एस यू -34 और एस यू 35 ने सीरियाई शहर में बम बरसाए। इन हमलों में आईएस के चार स्वयंभू कमांडरों समेत करीब 40 आतंकवादी मारे गए।
 
मंत्रालय के अनुसार इस हमले में संगठन का विदेशों में कामकाज देख रहे आतंकवादी अबू मोहम्मद अल-शिमाली भी मारा गया है।
 
इसके अलावा आईएस के स्वयंभू 'युद्ध मंत्री' जी  खिलीमोव  भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे डेर अल-जोर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर अल-मुहासन क्षेत्र ले जाया गया है। (भाषा)