रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Convoy of ISIS fighters and families blocked in Syria
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (09:23 IST)

सीरियाई रेगिस्तान में फंसी आईएस की 17 बसें

सीरियाई रेगिस्तान में फंसी आईएस की 17 बसें - Convoy of ISIS fighters and families blocked in Syria
वाशिंगटन। अमेरिकी नेतृत्व में इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले गठबंधन बल ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों और उनके परिवारों को ले जाने वाली 17 बसों का काफिला सीरिया के रेगिस्तान में फंसा हुआ है।
 
गठबंधन सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि वह एक उपाय की खोज रही है ताकि काफिले में शामिल महिलाओं और बच्चों को और अधिक कष्टों से बचाया जा सके। इसमें कहा गया है कि गठबंधन सेना ने काफिले पर हमला नहीं किया है।
 
इसमें कहा गया है कि उसने काफिले को इराक सीमा तक पहुंचाने में मदद करने वाले आईएस के लड़ाकों और वाहनों पर हमला किया है। इसमें एक टैंक और अन्य सशस्त्र वाहन शामिल है।
 
गठबंधन सेना ने कहा कि उसके अधिकारियों ने सीरिया की सरकार को संदेश देने के लिए रूसी समकक्षों से संपर्क किया है। सीरियाई सरकार इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिमी सीरिया से इराक़ी सीमा के नजदीकी क्षेत्र में काफिले को पहुंचाने में मदद की कोशिश कर रही थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टेक्सास में अब रासायनिक संयंत्र में लगी आग