शुक्रवार, 16 जनवरी 2026
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Al Jor, Senna
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (11:30 IST)

48 घंटे के भीतर डीर अल-जोर पहुंच जाएंगी सेना : गवर्नर

Al Jor
बेरूत। सीरिया के डीर अल-जोर प्रांत के गवर्नर मोहम्मद इब्राहीम साम्रा ने कहा कि सीरिया की सेना 24 से 48 घंटे में डीर अल-जोर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि सीरिया की सेना के जांबाज 24 से 48 घंटे में डीर अल-जोर पहुंच जाएंगे।
 
उन्होंने रायटर को दूरभाष पर बताया कि सेना अभी शहर से 18 से 20 किलोमीटर दूर है। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने 48 घंटों से डीर अल-जोर को घेर रखा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें...