बेरूत। लेबनान की सीरिया से लगने वाली उत्तरी सीमा में इस्लामिक स्टेट के प्रभाव वाले इलाकों में लेबनानी सेना ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सीमावर्ती रास बाल्देक शहर के समीप सेना ने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस अभियान में रॉकेटों, तोपखाने और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। यह इस्लामिक स्टेट के अधिकार वाला अंतिम इलाका है। (वार्ता)