बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria
Written By
Last Updated :बेरूत , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (12:08 IST)

युद्धविराम समझौते लागू होने के तुरंत बाद झड़प

Syria
बेरूत। सीरियाई सरकार और विपक्षी गुटों के बीच युद्धविराम समझौते के लागू होने के 2 घंटे के अंदर ही दोनों पक्षों में शुक्रवार को झड़प शुरू हो गई।

 
निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन रायट्स के अनुसार सीरियाई सरकारी सेना और विपक्षी गुटों के बीच युद्धविराम समझौते के लागू होने के 2 घंटे से भी कम समय के बाद ही झड़प शुरू हो गई। विद्रोहियों ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए हामा प्रांत पर कब्जा कर लिया। 
 
दूसरी तरफ विद्रोही समूह जैश अल नस्र के प्रवक्ता मोहम्मद राशिद ने बताया कि सरकारी सेना ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए हामा प्रांत के सीमा से लगे इदलिब प्रांत के अत्सान और स्कीइक गांव में गोलीबारी की। (वार्ता)