रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. roof of stock exchange falls
Written By
Last Modified: जर्काता , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (14:15 IST)

स्टॉक एक्सचेंज की छत गिरी, 70 घायल

stock exchange
जर्काता। इंडोनेशिया के स्टॉक एक्सचेंज की छत ढहने से 70 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को जिस समय स्टॉक एक्सचेंज की छत गिरी उस समय यहां विश्वविद्यालय के कई छात्र आए हुए थे। स्टॉक एक्सचेंज इमारत की एक ही मंजिल की छत ढही है और इसमें किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
 
शेयर बाजार अधिकारी ने कहा है कि स्टॉक एक्सचेंज परिसर के शेष भाग बिलकुल ठीक हैं और यहां कामकाज में कोई दिक्कत नहीं है। आईडीएक्स के निदेशक समसूल हिदायत ने कहा कि इमारत में कोई ढांचागत समस्या नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रामदेव बोले, मैं अभी राजनीतिक पंगा नहीं लेना चाहता...