विनाश के कगार पर दुनिया, पोप को सता रहा है परमाणु युद्ध का डर
सैंटियागो। पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस बात का भय है कि केवल एक गलती से पूरी दुनिया पर परमाणु युद्ध का संकट छा सकता है।
पोप ने चिली और पेरू के दौरे की शुरुआत से पहले यह बात कही। उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद चिली में एक कैथोलिक गिरजाघर विवादों के घेरे में है।
उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में लगातार किए कई परमाणु परीक्षणों से उत्पन्न परमाणु युद्ध के खतरे और अमेरिका के हवाई में पिछले सप्ताह फैली मिसाइल हमले की अफवाह पर सवाल किए जाने पर उन्होंने विमान में पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि हम विनाश के कगार पर हैं।'
उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी डरा हुआ हूं। केवल एक गलती स्थिति को बिगाड़ सकती है। पोप फ्रांसिस आज यहां पहुंचे। पोप बनने के बाद चिली की यह उनकी पहली यात्रा है। (भाषा)