बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bridge collapsed in colambia
Written By
Last Modified: बोगोटा , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (08:44 IST)

कोलम्बिया में पुल गिरने से नौ मजदूरों की मौत

colambia
बोगोटा। मध्य कोलम्बिया में एक निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्सा गिरने से नौ मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।
 
आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा क्यूंडिनमारका और मेटा प्रांत की सीमा पर चिराजरा में हुआ। यह पुल राजधानी बोगोटा और विलाविचेंसिओ शहर को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है और अभी तक इसे सार्वजनिक उपयोग के खिए नहीं खोला गया है।
 
मेटा प्रांत के आपदा प्रतिक्रिया के प्रमुख रेइनाल्डो रोमेरो ने कहा, 'अब तक नौ मृत और पांच घायल हुए हैं। हम अन्य पीड़ितों के बारे में पता लगा रहे हैं।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में एनसीपी 'हल्ला बोल'