रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Praveen Togadia weeps in Press cofrence
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (13:22 IST)

रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, कहा- करने वाले थे मेरा एनकाउंटर...

रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, कहा- करने वाले थे मेरा एनकाउंटर... - Praveen Togadia weeps in Press cofrence
बेहोशी का हालत में मिले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश की जा रही है। 
 
प्रेस के सामने रोते हुए तोगड़िया ने कहा कि मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं। इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। विहिप नेता तोगड़िया ने कहा कि मैं राम मंदिर, गौ हत्या कानून बनाओ और कश्मीर में हिंदुओं के किए आवाज उठाता हूं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियां पुराने मामलों के आधार पर डराने की कोशिश कर रही हैं। मेरे विरुद्ध पुराने मामले ढूंढ-ढूंढकर निकाले जा रहे हैं। तोगड़िया ने सवाल किया कि क्या मैं अपराधी हूं? मैंने कोई अपराधिक काम नहीं किया।
 
कौन डरा रहा है तोगड़िया को : विहिप प्रमुख ने कहा कि वे समय आने पर डराने वालों के नाम का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सबूतों के साथ उन नामों का पर्दाफाश करूंगा। पुलिस की टीम राजनीतिक दबाव में मुझे पकड़ने आई थी। उन्होंने सवाल किया मेरे कमरे का सर्च वारंट क्यों?
 
एनकाउंटर की साजिश : तोगड़िया ने कहा कि मैं सुबह पूजा-पाठ कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि आप तुरंत यहां से निकल जाइए। आपका एनकाउंटर करने की तैयारी हो रही है। थोड़ी देर में फोन भी आया कि राजस्थान पुलिस का दल निकला है। गुजरात पुलिस भी उसका सहयोग कर रही है। इस दौरान मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी बात की, लेकिन उन्होंने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से साफ तौर पर इनकार किया था। 
बेहोशी के संबंध में तोगड़िया ने कहा कि मैंने वकीलों से गिरफ्तारी वारंट रद्द करने के संबंध में बात की, जब कोई समाधान नहीं निकला तो मैंने तय किया कि मैं खुद इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकला। इसी बीच, मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया। इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता चला।
 
यह है राजस्थान का मामला : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर कोर्ट ने 10 साल पुराने दंगे के एक मामले में तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यहां पर तोगड़िया ने प्रशासन की अनुमति के बिना सभा की थी। कई बार जमानती वारंट जारी होने के बावजूद जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।