• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Praveen Togadia
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (11:31 IST)

प्रवीण तोगड़िया को आया होश, कहा...

प्रवीण तोगड़िया को आया होश, कहा... - Praveen Togadia
अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया को मंगलवार सुबह होश में आ गए हैं। तोगड़िया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने रोते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार उनके खिलाफ साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही। मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा... 

* राम मंदिर के लिए लड़ता रहूंगा। 
* डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही अस्पताल से जाऊंगा 
* मैं कानून का पालन कर कोर्ट में जाऊंगा। 
* मीडिया के साथ ही कमरे में जाऊंगा। 
* मेरे कमरे में कुछ भी अनैतिक नहीं। 
* गुजरात पुलिस मेरे कमरे की तलाशी के लिए क्यों जा रही? 
* प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो दिए तोगड़िया।
* मकर संक्रांति के दिन पुलिस का आना और किसी का आकर एनकाउंटर के बारे में बताना। 
* राजस्थान के गृहमंत्री ने कहा, पुलिस नहीं भेजी।  
* राजस्थान पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई। 
* मैंने सारे फोन बंद कर दिए ताकि लोकेशन ट्रेस न हो। 
* कल पुलिस के डरकर ऑटो से निकल गया। 
* मैंने खिड़की से देखा बाहर पुलिस खड़ी है। 
* पुलिस को मैंने ढाई बजे आने को कहा। 
* मुझे बताया गया कि मेरा एनकाउंटर होने वाला है।
* परसों आरएसएस के कार्यक्रम से लौटा।  
* केंद्र की खुफिया एजेंसी लोगों को डरा रही है। 
* मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही थी। 
* पुराने केस निकालकर डराया जा रहा है।
* वारंट लेकर राजस्थान पुलिस तोगड़िया के यहां पहुंची तो वे वहां नहीं मिले। 
* राजस्थान की गंगानगर अदालत ने तोगड़िया के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया। 
* राजस्थान पुलिस को 10 साल से एक मामले में तोगड़िया की तलाश। 
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह से लापता विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रात को यहां एक पार्क में बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तोगड़िया आज सुबह उस समय से लापता थे, जब उन्हें एक पुराने मामले में गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस का एक दल यहां आया था। 
 
दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के बयान के अनुसार शरीर में शर्करा का स्तर कम होने की समस्या से ग्रस्त तोगड़िया शाहीबाग इलाके के एक पार्क में बेहोश मिले और उन्हें चंद्रमणि अस्पताल ले जाया गया। गुजरात विहित के महासचिव रणछोड़ भारवाड़ ने यहां बताया कि तोगड़िया का पता चल गया है लेकिन यह नहीं बताया कि वह कहां मिले।
 
अस्पताल के डॉक्टर रूपकुमार अग्रवाल ने कहा, ‘तोगड़िया को एक व्यक्ति 108 एंबुलेंस सेवा में अस्पताल लाया। वह बेहोशी की हालत में थे।’ उन्होंने कहा कि शरीर में रक्त शर्करा का स्तर गिरने के कारण तोगड़िया बेहोश हुए लेकिन अब उनकी हालत स्थिर हैं।
 
शाहीबाग पालदी स्थित विहित के कार्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है। अहमदाबाद पुलिस ने विहिप नेता का पता लगाने के लिए चार दलों का गठन किया था। विहित के प्रवक्ता जय शाह ने कहा, ‘एक व्यक्ति 108 एंबुलेंस सेवा के जरिये तोगड़िया को अस्पताल लेकर गया।’
 
घटना की खबर फैलते ही विहिप के सैकड़ों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। इससे पहले दिन में विहिप ने दावा किया था कि राजस्थान पुलिस ने एक प्रकरण के सिलसिले में 62 वर्षीय तोगड़िया को हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया था।