• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Reham Khan on Imran Khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जून 2018 (12:18 IST)

इमरान खान हैं समलैंगिक-रेहम खान

इमरान खान हैं समलैंगिक-रेहम खान - Reham Khan on Imran Khan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने समलैंगिक होने का आरोप लगाया है। रेहम ने अपनी आने वाली किताब में दावा किया है कि इमरान समलैंगिक हैं और उनके अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई सदस्यों से संबंध हैं।  
 
रेहम ने खुलासा किया है कि इमरान के पाकिस्तानी ऐक्टर हमजा अली अब्बासी और पीटीआई सदस्य मुराद सईद से रिश्ते थे और ये सभी समलैंगिक हैं। अभी तक इस पर इमरान और हमजा ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन सईद ने ट्विटर के  जरिए इन आरोपों को खारिज किया है। 
 
सईद ने अपने ट्वीट में कहा कि जो कुछ भी गंदा रेहम ने मेरे बारे में या किसी और के बारे में लिखा है, उन आरोपों के बारे में मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है। यह साफ है कि वह किसके हाथों का मोहरा हैं। रेहम ने इससे पहले इमरान खान पर उनकी शादी से पहले ही यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। रेहम के मुताबिक, जह वह इमरान से दूसरी बार मिली थीं और वॉक के लिए गई थीं तब इमरान ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। 
 
रेहम ने कहा था कि जब हम सैर पर गए तो इमरान ने अपनी राजनीति, बच्चों के बारे में बात की और मेरी तारीफ भी की। फिर हमने खाना खाया, जिसके बाद उन्होंने मुझसे छेड़छाड़ की। मैं डर गई और सोचने लगी कि आखिर मैं यहां क्यों आई। मैंने इमरान को धक्का दिया। इसके बाद इमरान ने कहा कि मैं जानता हूं तुम वैसी लड़की नहीं हो और इसीलिए तुमसे शादी करना चाहता हूं। मैंने कहा तुम पागल हो गए हो। मैं तुम्हें जानती तक नहीं और तुम मुझसे शादी की बात कर रहे हो। 
ये भी पढ़ें
क्या मक्का-मदीना में शिवलिंग की पूजा की जाती है? जानिए सच