शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Reduction in cases of corona infection worldwide: WHO
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (19:37 IST)

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी : WHO

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी : WHO - Reduction in cases of corona infection worldwide: WHO
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में लगातार दूसरे सप्ताह कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि गत सप्ताह, महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी सामने आई।
कोविड-19 महामारी पर डब्लूएचओ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि एक सप्ताह में संक्रमण के 90 लाख मामले सामने आए जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 16 प्रतिशत कम थे। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि दुनिया के हर हिस्से में संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें
आम आदमी पर 'डायन' महंगाई का शिकंजा