गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. grip of inflation on the common man
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (20:06 IST)

आम आदमी पर 'डायन' महंगाई का शिकंजा

आम आदमी पर 'डायन' महंगाई का शिकंजा - grip of inflation on the common man
भारत में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें और उनका दूसरे उत्पादों पर भी असर साफ देखा जा रहा है। महंगाई अब सुरसा के मुंह की विकराल होती जा रही है। खाद्य वस्तुओं के दाम हों या सब्जियों के, सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनावों के बाद पेट्रोल के दाम 120 रुपए के पार पहुंच चुके हैं। महंगाई का संबंध हर आम-ओ-खास से है। हर कोई बढ़ती कीमतों से परेशान है। वेबदुनिया के कार्टूनिस्ट सारंग क्षीरसागर ने महंगाई के मुद्दे पर एक कार्टून बनाया है, जो आपको समस्या की गंभीरता को बताएगा साथ ही गुदगुदाएगा भी। 
ये भी पढ़ें
गोरखनाथ मंदिर हमला : आरोपी मुर्तजा को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया