रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rajkumar Hiranii, Sanju, Sanjay Dutt
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अगस्त 2018 (18:55 IST)

'संजू' की आलोचना से हिरानी हैरान, संजय दत्त की बेगुनाही के बाद ही बनाई बायोपिक

Rajkumar Hirani
मेलबोर्न। फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी हालिया फिल्म 'संजू' का बचाव करते हुए कहा कि विवादास्पद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बेगुनाही पर यकीन आने के बाद ही उन्होंने इस बायोपिक का निर्माण किया।
 
 
मेलबोर्न में चल रहे भारतीय फिल्मोत्सव के दौरान 'संजू' के निर्माण के संबंध में हिरानी ने कहा कि यह फिल्म व्यापक शोध के बाद बनाई गई। उन्होंने कहा कि अपनी पूरी जिंदगी वे अपने घर में आरडीएक्स संग्रह करने का आरोपी रहा। मैंने उच्चतम न्यायालय का हर आदेश पढ़ा जिसमें हर न्यायाधीश ने कहा कि वह इसका आरोपी नहीं है।
 
हिरानी ने कहा कि जब पूरी दुनिया के सामने यह बात आ गई तब सवाल ही कहां उठता है? उन्होंने यह फिल्म बनाई, क्योंकि उन्हें इस पर यकीन था। काफी शोध के बाद यह फिल्म बनाने की तरफ कदम बढ़ाए। यदि हमें कहीं भी शक होता कि वह इसमें शामिल रहा तो वे यह फिल्म नहीं बनाते।
 
नवंबर 2006 में संजय दत्त को टाडा के तहत आरोपी बनाया गया था लेकिन उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया। हिरानी ने कहा कि मीडिया और लोगों के एक वर्ग की इस फिल्म की आलोचना से वे बेहद आश्चर्यचकित थे जिनका कहना था कि इस फिल्म के जरिए छवि सुधारने की कोशिश की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा करेंगी वेबसीरिज़, विद्या का जबरदस्त रोल