गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidya Balan, Sonakshi Sinha, Web Series, Indira Gandhi
Written By

विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा करेंगी वेबसीरिज़, विद्या का जबरदस्त रोल

विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा करेंगी वेबसीरिज़, विद्या का जबरदस्त रोल - Vidya Balan, Sonakshi Sinha, Web Series, Indira Gandhi
वेब सीरिज इन दिनों नया माध्यम उभर कर सामने आया है जिस पर न केवल उम्दा कंटेंट देखने को मिल रहा है बल्कि बड़े कलाकार भी इस नए माध्यम की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी कहा है कि यदि उन्हें अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो वे भी वेब सीरिज़ करना चाहेंगे। अब बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा वेबसीरिज़ करने जा रही हैं। 
 
कुछ दिन पहले आपने भी पढ़ा होगा कि विद्या बालन एक फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल अदा करने वाली हैं। इस फिल्म को अब वेब सीरिज का रूप दे दिया गया है। इसके दो कारण बताए जा रहे हैं। एक तो ये कि पूर्व प्रधानमंत्री की पूरी जिंदगी को ढाई घंटे की फिल्म में समेटना बहुत मुश्किल है। कारण नंबर दो यह है कि यदि इस पर विवाद हो गया तो? फिल्म का प्रदर्शन करना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए वेबसीरिज का रास्ता निकाला गया है। 
 
सोनाक्षी सिन्हा को भी एक वेबसीरिज का ऑफर मिला है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसकी कहानी या किरदार के बारे में आने वाले दिनों में बताया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
बड़ा फैसला, सलमान खान ने क्यों ठुकरा दी आदित्य चोपड़ा की 'धूम 4'