शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prince Harry and Meghan Markle
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (16:07 IST)

मेगन मर्केल के बच्चे के रंग को लेकर विवाद पर यह बोलीं ओप्रा विन्फ्रे

मेगन मर्केल के बच्चे के रंग को लेकर विवाद पर यह बोलीं ओप्रा विन्फ्रे - Prince Harry and Meghan Markle
मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी ने मशहूर टीवी एंकर ओप्रा विन्फ्रे के साथ एक सनसनी भरे इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि ब्रिटिश शाही परिवार उनके बच्चे के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर चिंतित था।

टीवी एंकर ओप्रा विन्फ्रे ने ब्रिटेन के शाही परिवार से अलग हो चुके प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल के इंटरव्यू से उठे विवाद पर सफाई दी है।

इंटरव्यू के दौरान यह सामने आया था कि मेगन मर्केल के बच्चे के जन्म के पहले शाही परिवार उसके रंग को लेकर चिंतित था।

विन्फ्रे ने 2 घंटे के इस इंटरव्यू को लेकर कहा कि न तो महारानी एलिजाबेथ और न ही उनके पति प्रिंस फिलिप उस संवाद में शामिल थे, जिसमें मेगन मर्केल के बच्चे आर्ची के रंग को लेकर चिंता जताई गई थी। दंपति ने इंटरव्यू के दौरान आऱोप लगाया था कि ब्रिटिश शाही परिवार मेगन मर्केल के बच्चे के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर चिंतित था।

मेगन मर्केल अफ्रीकी मूल की अमेरिकी महिला हैं और वह पहली ऐसी अश्वेत महिला हैं, जिनका शाही परिवार में संबंध हुआ है। दंपति ने इंटरव्यू के दौरान आऱोप लगाया था कि ब्रिटिश शाही परिवार मेगन मर्केल के बच्चे के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर चिंतित था। मेगन मर्केल अफ्रीकी मूल की अमेरिकी महिला हैं और वह पहली ऐसी अश्वेत महिला हैं, जिनका शाही परिवार में संबंध हुआ है।

विन्फ्रे ने सीबीएस चैनल को बताया कि हैरी ने इंटरव्यू के दौरान यह नहीं बताया कि आखिर किसने यह बात कही थी। हालांकि वह ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि ये बात उनके दादा प्रिंस फिलिप या दादी महारानील एलिजाबेथ द्वितीय ने नहीं कही थी।

मेगन मर्केल ने यह भी आरोप लगाया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के दौरान उन्हें मदद तक मुहैया नहीं कराई गई। मेगन ने स्पष्ट तौर पर गर्भवती होने के दौरान आत्महत्या करने के मन में आ रहे ख्यालों को लेकर पूछे जाने पर यह बात कही।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का इस्तीफा