गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President of Iran Ebrahim Raisi death
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (10:46 IST)

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

Ebrahim Raisi
Photo : social media
President of Iran Ebrahim Raisi death : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ था रईसी का हेलिकॉप्टर। ईरान के अधिकारियों ने ये खबर जारी की है। जानकारी के मुताबिक एक हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है। उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर्स ने सोमवार को ईरानी अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी है।
कैसे हुआ हादसा: ईरान के राष्ट्रपति रईसी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे जिनमें से दो सुरक्षित अपने निश्चित स्थान तक पहुंच गए थे। बड़ी संख्या में बचाव दल को उन्हें खोजने भेजा गया था। क्षेत्र में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण बचाव दल हादसे की जगह तलाशने में दिक्कतें हुईं।

ईरानी अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर बरामद हो गया है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा था स्थति सही  नहीं है और राष्ट्रपति रईसी के जिंदा होने की संभावना कम है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक तुर्की ड्रोन ने दुर्घटनास्थल का पता लगाया है।

ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंच गए हैं। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने कहा है कि हालात अच्छे नहीं हैं। ये दुर्घटना जिस जगह पर हुई है, वहां मौसम काफ़ी ख़राब है। इस वजह से रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।

कौन हैं रईसी : 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी रईसी एक कट्टरपंथी छवि के नेता रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता था और कुछ विश्लेषकों का कहना था कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते थे। रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था।

क्या किसी की साजिश : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President of Iran Ebrahim Raisi) के काफिले में कुल 3 हेलीकॉप्टर थे। दो हेलीकॉप्टर सही-सलामत पहुंच गए, लेकिन राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। ईरान में एक वर्ग इसके पीछे साजिश की आशंका जता रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ गई है। अमेरिका के सीनेटर चक शूमर ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि उनकी खुफिया एजेंसियों से बातचीत हुई। अभी तक कहीं किसी साजिश की आशंका या इसका कोई सबूत नहीं मिला है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कहा है कि वह घटना पर करीब से नजर बनाए हुए है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक