शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Helicopter crash of Iranian President Ibrahim Raisi
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (09:19 IST)

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, किसी के बचने की उम्मीद नहीं

Ibrahim Raisi
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी मौत की खबर सामने आ रही है। उनके साथ विदेश मंत्री भी थे। ईरानी मीडिया और सरकारी टीवी ने दावा किया कि हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। कई घंटों की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है। रेस्क्यू टीम हादसे वाले स्थान तक पहुंच रही है।
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंच गए हैं। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने कहा है कि हालात अच्छे नहीं हैं। ये दुर्घटना जिस जगह पर हुई है, वहां मौसम काफ़ी ख़राब है। इस वजह से रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल तक पहुँचने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है। इसी हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे। हादसे के बाद से ही बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था।

कैसे हुआ हादसा: यह हादसा तब हुआ, जब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। तभी हेलिकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।

कौन हैं रईसी : 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी रईसी एक कट्टरपंथी छवि के नेता रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता था और कुछ विश्लेषकों का कहना था कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते थे। रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था।

बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की यह खबर ऐसे समय में आई है, जब राष्ट्रपति रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है। रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव अपडेट, जानिए क्या हैं कीमतें