पीएम मोदी ने कमला हैरिस से मुलाकात के दौरान उन्हें जो तोहफा दिया वो उनके लिए बेहद यादगार रहा। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने कमला हैरिस को उनके नाना की सरकारी नियुक्तियों और सेवानिवृत्ति से जुड़ी गजट अधिसूचना के दस्तावेज लकड़ी की फ्रेम में भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन भारत सरकार के केंद्रीय सचिवालय सेवाओं में नियुक्त हुए थे और बाद में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए।
PM Modi presents unique gifts to Kamala Harris, Quad leaders
— ANI Digital (@ani_digital) September 24, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/Xu6XDsm45d#PMModi #UniqueGifts #KamalaHarris #ScottMorrison #YoshihideSuga pic.twitter.com/C85OhCumkO
पीएम मोदी ने कमला हैरिस को वाराणसी की प्रसिद्ध गुलाबी मीनाकारी से बनी शतरंज भी भेंट की। चांदी से बने मोहरों वाली इस शतरंज में बहुत सुंदर मीनाकारी की गई है।
