• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Please help us... we have to save our motherland
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (16:05 IST)

प्लीज मदद हमारी कीजिए... हमें अपनी मातृभूमि को बचाना है...

प्लीज मदद हमारी कीजिए... हमें अपनी मातृभूमि को बचाना है... - Please help us... we have to save our motherland
कोलंबो, श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट के बीच वहां के विपक्ष के नेता सजिथ प्रेमदासा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस द्वीपीय देश को अधिकतम संभव सीमा तक मदद मुहैया कराने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ सोमवार को हुई बातचीत में सजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी से कहा, कृपया श्रीलंका की यथासंभव मदद करने का प्रयास करें। यह हमारी मातृभूमि है, हमें अपनी मातृभूमि को किसी भी कीमत पर बचाना है।

श्रीलंकाई नेता ने गोटाबाया राजपक्षे सरकार की कैबिनेट के सामूहिक इस्तीफे को देश के लोगों को धोखा देने के लिए रचा गया मेलोड्रामा करार दिया।

श्रीलंका में आर्थिक संकट से पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष सजिथ प्रेमदासा ने कहा, गोटाबाया राजपक्षे की कैबिनेट का सामूहिक इस्तीफा एक मेलोड्रामा है, जो हमारे देश के लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है।

यह देश की जनता को किसी प्रकार की राहत देने की दिशा में कोई वास्तविक प्रयास नहीं है, बल्कि बेवकूफ बनाने की कवायद है।

प्रेमदासा ने कहा कि श्रीलंका एक वृहत परिवर्तन का आह्वान कर रहा है, जो उसके लोगों को राहत देगा न कि राजनेताओं को।

उन्होंने कहा कि राजनीति म्यूजिकल चेयर वाला कोई खेल नहीं है, जिसमें राजनेता अपनी पोजी​शन बदल सकते हैं। सजिथ प्रेमदासा की अगुआई वाले राजनीतिक गठबंधन के समागी जाना बालवेगया ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, हम इस्तीफा चाहते हैं और फिर एक राजनीतिक मॉडल चाहते हैं, जो वास्तव में काम करे।
एक नया श्रीलंका बनना मजबूत संस्थानों के साथ शुरू होगा, न कि केवल नेतृत्व में बदलाव के साथ। अंतरिम सरकार आंतरिक दलगत राजनीति के अलावा कुछ और नहीं है।

ये भी पढ़ें
Corona संबंधी दवाएं 5 फीसदी GST दर पर बेची जा रहीं, अन्य दवाओं की हो रही इस दर पर बिक्री