गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Philippine government attorney shot dead in US
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जून 2022 (11:58 IST)

अमेरिका में फिलीपीन के सरकारी अटॉर्नी की गोली मारकर हत्या

America
फिलाडेल्फिया (अमेरिका)। फिलीपीन के एक सरकारी अटॉर्नी जॉन अल्बर्ट लायलो की उनकी फिलाडेल्फिया यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। अटॉर्नी हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। तभी उनकी कार पर कई गोलियां चलाईं गईं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जॉन अल्बर्ट लायलो अपनी मां के साथ फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के पास एक लाल बत्ती पर उनकी ‘उबर’ (निजी कैब) रुकी। तभी पीछे से एक काली गाड़ी उनके पास आकर रुक गई और उसमें से उनकी कार पर कई गोलियां चलाईं गई।

पुलिस ने बताया कि लायलो के सिर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमले के कारण का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि हमले में लायलो, उनकी मां या उबर चालक में से किसे निशाना बनाया गया था।

फिलाडेल्फिया के ‘केवाईडब्ल्यू-टीवी’ के अनुसार, फिलीपीन के महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि लायलो फिलीपीन सरकार के अटॉर्नी थे। उबर चालक और अटॉर्नी की मां के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Agnipath Protest :‍ तृणमूल, माकपा ने की कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा, प्रधानमंत्री मोदी से मांगा स्पष्टीकरण