• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan PM shahbaz sharif snatches umbrella from woman official
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2023 (14:31 IST)

पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने भरी बारिश में छीना छाता, भीग गई महिला अधिकारी, वीडियो वायरल

पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने भरी बारिश में छीना छाता, भीग गई महिला अधिकारी, वीडियो वायरल - Pakistan PM shahbaz sharif snatches umbrella from woman official
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ फ्रांस की राजधानी पेरिस में न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस बीच शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह भरी बारिश में महिला अधिकारी से छाता छिनते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग पाकिस्‍तानी पीएम के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं।
 
स्‍वागत से जुड़े इस वीडियो को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लेडी प्रोटोकॉल ऑफिसर पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज को कार तक रिसीव करने आती है। इस बीच तेज बारिश शुरू हो जाती है। ऑफिसर ने अपने हाथ में एक छाता पकड़ा हुआ है। छाते को इस तरह पकड़ा गया है कि दोनों लोग बिना भीगे हॉल के अंदर जा सकें।
 
कार से उतरने के बाद शहबाज कुछ देर महिला अधिकारी के साथ चलते हैं फिर उससे छाता लेकर आगे निकल जाते हैं। महिला अधिकारी भीग जाती है।
 
इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और शहबाज की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्‍हें ट्विटर पर छाता चोर तक कह रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
जानिए कौन थे दुनिया के वो 5 रईस, टाइटैनिक का मलबा देखने के चक्‍कर में खत्‍म हो गई जिनकी जिंदगियां