सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan claims to have downed Indian spy quadcopter along LoC, Indian Army rejects claim
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 2 जनवरी 2019 (16:32 IST)

सामने आया पाकिस्तानी सेना का बड़ा झूठ, भारत ने इस तरह खारिज किया दावा

सामने आया पाकिस्तानी सेना का बड़ा झूठ, भारत ने इस तरह खारिज किया दावा - Pakistan claims to have downed Indian spy quadcopter along LoC, Indian Army rejects claim
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने नियंत्रण रेखा पर बाग सेक्टर में पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर उड़ रहे एक ‘भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर’ को मार गिराया है। भारतीय सेना ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है।
 
पाक सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के निदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार को एक ट्वीट में ड्रोन की फोटो जारी की थी।
 
उन्होंने ट्वीट में कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगते बाग सेक्टर में भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराया।' गफूर ने कहा कि किसी भी क्वाडकॉप्टर को नियंत्रण रेखा पार नहीं करने दी जाएगी।
 
वहीं, नई दिल्ली में भारतीय सेना के सूत्रों ने भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराने के पाकिस्तानी सेना के दावे को खारिज किया। इसने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
 
पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पिछले साल भारत के चार घुसपैठिया ड्रोन मार गिराए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विनिर्माण क्षेत्र में सुस्‍ती से सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी उतरा