• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जनवरी 2019 (16:40 IST)

विनिर्माण क्षेत्र में सुस्‍ती से सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी उतरा

Bombay Stock Exchange
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच दिसंबर में देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां सुस्त पड़ने और वाहन बिक्री के कमजोर आंकड़ों से बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंक टूटकर 35,891.52 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 117.60 अंक उतरकर 10,792.50 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार पर शुरुआत से ही दबाव रहा। चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों को वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पड़ने की आशंका होने लगी है, जिससे एशियाई बाजारों पर गिरावट हावी रही। अमेरिका में सरकारी कामकाज में जारी आंशिक बंद के कारण निवेशकों में हताशा रही।

विदेशी बाजारों में जर्मनी का डैक्स 2.77 प्रतिशत लुढ़क गया। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 2.77, जापान का निक्की 0.31, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.15 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज धातु और ऑटो समूह में सबसे अधिक बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई के 20 समूहों में मात्र दो समूहों आईटी और टेक के सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
प्रयागराज में 10 जनवरी को खोला जाएगा अक्षयवट का प्रवेश द्वार