सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorists takes 4 AK 47 from MLC house, Pak army attacks on LOC
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: जम्‍मू , रविवार, 30 दिसंबर 2018 (17:55 IST)

एमएलसी के घर से चार एके-47 राइफलें लूट ले गए आतंकी, पाक सेना ने एलओसी पर फिर बरसाए गोले

एमएलसी के घर से चार एके-47 राइफलें लूट ले गए आतंकी, पाक सेना ने एलओसी पर फिर बरसाए गोले - Terrorists takes 4 AK 47 from MLC house, Pak army attacks on LOC
जम्‍मू। आतंकियों ने श्रीनगर स्थित एक विधायक के घर से चार एके 47 राइफलें लूट ली हैं। इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। एलओसी के इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है क्‍योंकि पाक सेना ने कई इलाकों में सैन्‍य व नागरिक ठिकानों पर गोले बरसाए हैं।
 
श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में आतंकियों ने कांग्रेस के एमएलसी के घर से रविवार दोपहर चार राइफल लूट लिया। लूट की घटना के बाद से पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर श्रीनगर में एमएलसी मुजफ्फर अहमद पररे के घर आतंकियों ने धावा बोल दिया। इस दौरान उनके घर पर सुरक्षा में लगे जवानों की चार एके-47 राइफल लेकर आतंकी फरार हो गए।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करके आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 
दूसरी ओर पुंछ के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने रविवार दोपहर सीजफायर उल्लंघन किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाक को करारा जवाब दिया। पाकिस्तान रुक-रुक कर छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे पाकिस्तान ने गुलपुर सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया। जिसका मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को दिया गया है। दो दिन पहले भी पाक ने सीमा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था।
ये भी पढ़ें
अंडमान में पीएम मोदी, अब सुभाषचंद्र बोस के नाम से जाना जाएगा यह द्वीप