• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Chand Website
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2019 (22:53 IST)

पाकिस्तान ने शुरू की रमजान और ईद के चांद की स्‍टेटस दिखाने का दावा करने वाली पहली वेबसाइट

Chand Website। पाकिस्तान ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली पहली वेबसाइट शुरू की - Pakistan Chand Website
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली अपनी पहली वेबसाइट रविवार को शुरू की। यह वेबसाइट उन प्रमुख चंद्र महीनों की शुरुआत को लेकर चले आ रहे दशकों पुराने विवाद को खत्म करने के प्रयास के तहत शुरू की गई है जिनसे रमजान के पवित्र महीने का आगाज एवं ईद के त्योहार के दिन तय होते हैं। 
 
वेबसाइट 'पाकमूनसाइटिंग डॉट पीके' (pakmoonsighting.pk) का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी की ओर से वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर बनाने के संबंध में की गई घोषणा के 2 हफ्ते के भीतर किया गया।
 
डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट महत्वपूर्ण इस्लामी अवसरों- रमजान, ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम की सटीक तारीखें बताएगी। वेबसाइट लॉन्च के मौके पर चौधरी ने कहा कि यह देश में 'चांद दिखने के विवाद' को खत्म करेगी।
 
उन्होंने कहा कि न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अन्य देश भी चांद दिखने की तारीख तय करने के लिए इससे लाभ उठा सकते हैं। वेबसाइट में अगले 5 साल के लिए इस्लामी कैलेंडर, ग्रेगोरी कैलेंडर की तारीखों के साथ दिन- प्रतिदिन के चंद्र कैलेंडर और हर चंद्र माह का पहला दिन किस दिन पड़ेगा, आदि जैसे खंड शामिल हैं।
 
चौधरी ने कहा कि चंद्र महीने की शुरुआत बताने को और आसान बनाने के लिए एक मोबाइल फोन ऐप भी तैयार किया जा रहा है। पाकिस्तान रमजान और ईद की शुरुआत जैसे प्रमुख धार्मिक अवसरों को लेकर विवादों का सामना करता रहा है, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों के धर्मगुरुओं में चांद दिखने को लेकर मतभेद रहता है।