शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan becomes epicentre of terrorism : Syed Akbaruddin
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (07:58 IST)

भारत का करारा हमला, आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना पाकिस्तान

भारत का करारा हमला, आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना पाकिस्तान - Pakistan becomes epicentre of terrorism : Syed Akbaruddin
संयुक्त राष्ट्र। भारत ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहा कि विश्व निकाय में उस देश द्वारा कश्मीर पर किए जा रहे वादे पर कोई भी समर्थन नहीं है जिस देश ने खुद को आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित किया है।
 
संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने संरा महासभा में ‘रिपोर्ट ऑफ सेक्रेटरी जनरल ऑन दी वर्क ऑफ दी ऑर्गेनाइजेशन’ पर बहस के दौरान पाकिस्तानी दूत महीला लोधी द्वारा कश्मीर पर की गई टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया।
 
अकबरूद्दीन ने कहा कि कुछ समय पहले ही हमने इकलौती ऐसी आवाज सुनी थी जिसमें मेरे देश के अभिन्न हिस्से के बारे दावे किए जा रहे थे। यह आवाज उस देश से आ रही है जिसने खुद को आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना लिया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर किए जा रहे दावों को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी संरा महासभा में अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दा उठाया था लेकिन उन्हें भी कोई समर्थन नहीं मिला।
 
अकबरूद्दीन ने कहा, 'दस से भी कम दिन पहले महासभा का हॉल इस बात का गवाह बना था कि पाकिस्तान के आधारहीन दावों का एक भी देश ने समर्थन नहीं किया था। और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है।' अकबरूद्दीन ने जोर देकर कहा कि भारत पाकिस्तान को एक समान प्रतिक्रिया ही दे रहा है।
 
उन्होंने कहा, 'अपनी बेकार की लालसा छोड़ दो। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। अंतरराष्ट्रीय मंच का पाकिस्तान चाहे जितना भी दुरूपयोग कर ले लेकिन सचाई बदल नहीं सकती। पाकिस्तान के इस रूख का जमाना अब गुजर चुका है।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मसूद अजहर मामले में भारत सुरक्षा परिषद से नाराज