शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan : 2 senior police officer fights in meeting
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (15:40 IST)

पाक में मीटिंग में भिड़े 2 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जमकर चले लात-घूसे

पाक में मीटिंग में भिड़े 2 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जमकर चले लात-घूसे - Pakistan : 2 senior police officer fights in meeting
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक में उस समय हड़कंप मच गया जब 2 वरिष्‍ठ अधिकारी आपस में भीड़ गए। पहले उनमें बहस हुई और फिर देखते ही देखते दोनों अधिकारियों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों में जमकर लात, घूसे भी चले।
 
लाहौर कैपिटल सिटी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उमर शेख बैठक ले रहे थे। इसमें उनकी अपराध जांच एजेंसी के एसपी असीम इफ्तिखार से बहस हो गई। शेख ने एसपी इफ्तिखार को गिरफ्तार करने के आदेश तक दे डाले।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, उमर शेख ने असीम इफ्तिखार की कॉलर पकड़ ली। दोनों अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हो गई।
 
हालात बिगड़ते देख वहां मौजुद अन्य अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और किसी तरह दोनों के बीच सुलह कराई। शेख ने गिरफ्तारी के आदेश को भी वापस ले लिया।
 
दावा किया जा रहा है कि ये बैठक गुजरांवाला में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट और विपक्षी गठबंधन के राजनीतिक दलों की होने वाली रैलियों को लेकर बुलाई गई थी।
 
बताया जा रहा है कि शेख एसपी असीम इफ्तिखार के मीटिंग में देरी से आने की बात से बेहद नाराज थे। उन्होंने एसपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर असीम इफ्तिखार को गुस्सा आ गया और दोनों आपस में भिड़ गए।