शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 army helicopters collide in Afghanistan, 15 people killed
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (13:23 IST)

अफगानिस्तान में सेना के 2 हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 15 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में सेना के 2 हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 15 लोगों की मौत - 2 army helicopters collide in Afghanistan, 15 people killed
काबुल। अफगानिस्तान में हेलमंद प्रांत के नावा जिले में सेना के 2 हेलीकॉप्टरों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब हेलीकॉप्टर कमांडों को उतारकर घायल सुरक्षाबल़ों को ले जा रहे थे।

टोला न्यूज ने सुरक्षाबलों के सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार की रात अफगानिस्तानी वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर दक्षिण हेलमंद के नावा जिले में आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब हेलीकॉप्टर कमांडों को उतारकर घायल सुरक्षाबल़ों को ले जा रहे थे। एक अन्य सूत्र ने बताया कि इस हादसे में आठ लोग मारे गए हैं।
हादसे पर रक्षा मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने नावा जिले में दुर्घटना की पुष्टि तो की है किंतु विवरण नहीं दिया है।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
bigg boss पर बवाल, राधे मां न तो संन्यासी हैं और न ही साध्वी