मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak ATC saves Indian Plane
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (14:24 IST)

'आसमानी मुसीबत' में फंसा भारतीय विमान, 36,000 फुट की ऊंचाई से गिरा, पाक ATC ने बचाया

'आसमानी मुसीबत' में फंसा भारतीय विमान, 36,000 फुट की ऊंचाई से गिरा, पाक ATC ने बचाया - Pak ATC saves Indian Plane
इस्लामाबाद। पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक हवाई यातायात नियंत्रक ने एक भारतीय विमान के पायलट से चेतावनी मिलने के बाद विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया। जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कत जाने वाले विमान के पायलट ने खराब मौसम के कारण चेतावनी जारी की थी।
 
विमानन प्राधिकरण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी सिंध प्रांत के चोर इलाके में विमान का असामान्य मौसमी स्थितियों से सामना हुआ।
 
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की एक खबर के अनुसार विमान में 150 यात्री सवार थे। विमान गुरुवार को कराची क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और लगभग उसी वक्त वह 36,000 फुट की ऊंचाई से गिरकर 34,000 फुट की ऊंचाई पर आ गया। नतीजतन पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को खतरे की सूचना दी।
 
पाकिस्तान के हवाई यातायात नियंत्रक ने पायलट की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया की और आसपास के क्षेत्र में विमान को शेष यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घने हवाई यातायात के माध्यम से निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें
यूपी की तेजतर्रार मंत्री स्वाति सिंह की लगी 40 मिनट क्लास, हो सकती है छुट्‍टी