शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan lifts ban on indian flights opens airspace closed since balakot airstrike
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (08:24 IST)

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला एयरस्पेस, लंबे रूट के कारण हुआ 491 करोड़ रुपए का भारी नुकसान

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला एयरस्पेस, लंबे रूट के कारण हुआ 491 करोड़ रुपए का भारी नुकसान - pakistan lifts ban on indian flights opens airspace closed since balakot airstrike
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने मंगलवार की सुबह सभी नागरिक उड़ानों को लिए अपने एयरस्पेस को खोल दिया। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने इसके साथ ही फरवरी में बालाकोट हवाई हमलों के बाद से भारतीय उड़ानों पर लगाया गया प्रतिबंध भी हटा लिया।

पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिसे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण लगभग 491 करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, पड़ोसी मुल्क का एयरस्पेस बंद होने के चलते इसे अपनी उड़ानों को लंबे रूट से संचालित करना पड़ रहा था। 
 
खबरों के अनुसार ‘पाकिस्तान ने सभी एयरलाइनों को आज लगभग 12.41 बजे से अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति दी है। भारतीय एयरलाइन ऑपरेटर जल्द ही पाकिस्तान के एयरस्पेस के जरिए सामान्य रूट्स का उपयोग शुरू करेंगे।
 
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एयरमैन (NOTAM) को भारतीय मानक समय लगभग 12.41 पर एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि ‘तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकाशित एटीएस (हवाई यातायात सेवा) मार्गों पर सभी तरह के सिविलियन ट्रैफिक के लिए खुला है।
 
भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिए थे। इन प्रतिबंधों के हटने से भारतीय एयरलाइंस को काफी राहत मिली है।
ये भी पढ़ें
सरकार का बड़ा झटका, फ्री नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना पड़ेगा भुगतान