अफगानिस्तान में बाढ़ के चलते 180 से ज्यादा लोगों की मौत
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में बीते एक महीने के दौरान मौसमी भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ के चलते कम से कम 182 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र और सत्तारूढ़ तालिबान ने यह जानकारी दी है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने बृहस्पतिवार को बताया कि अचानक आई बाढ़ के कारण 250 से अधिक लोग घायल हो हुए हैं जबकि 3,000 से अधिक मकान तबाह या क्षतिग्रस्त हो गए। मुजाहिद ने कहा कि कम से कम 182 लोगों की मौत हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समन्वय कार्यालय के अनुसार सबसे अधिक 63 मौतें 16 से 21 अगस्त बीच हुईं। 30 अन्य लोग लापता हैं और 13 प्रांतों में 8,200 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। (भाषा) (फाइल फोटो)