गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Order to send Bushra Bibi to Adiala jail
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (15:41 IST)

बुशरा बीबी को मिली बड़ी कानूनी जीत, अदालत ने दिया अडियाला जेल भेजने का आदेश

बुशरा को इस साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था

बुशरा बीबी को मिली बड़ी कानूनी जीत, अदालत ने दिया अडियाला जेल भेजने का आदेश - Order to send Bushra Bibi to Adiala jail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को बड़ी कानूनी जीत मिली है। देश के एक उच्च न्यायालय (high court) ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा कि बुशरा को अडियाला जेल (Adiala jail) स्थानांतरित किया जाए, जहां इमरान खान सजा काट रहे हैं।

 
दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद बुशरा बीबी को इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान की हवेली बनिगाला में ही कैद कर दिया गया था जबकि 71 वर्षीय खान को रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में रखा गया है। निजी आवास को ही उप-जेल घोषित किया गया था।

 
बुशरा ने याचिका दायर की थी : बुशरा ने उन्हें बनिगाला में रखने के निर्णय के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब ने पिछले सप्ताह मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने अपने आदेश में बनिगाला को एक उपजेल घोषित करने की अधिसूचना को 'अमान्य' करार दिया और बुशरा को अडियाला जेल स्थानांतरित करने का आदेश दिया।
 
बुशरा को इस साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था : बुशरा को एक अन्य मामले में सुनवाई के लिए बुधवार को अडियाला जेल ले जाया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कब जेल में स्थानांतरित किया जाएगा। इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत द्वारा तोशाखाना मामले में उन्हें और खान को 14 साल की सजा सुनाए जाने के बाद इस साल 31 जनवरी को बुशरा को गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम, 89.98 प्रतिशत विद्यार्थी पास