गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Opinion Poll got this result for Rishi Sunak
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जुलाई 2022 (19:13 IST)

ब्रिटेन में ऋषि सुनक के लिए ओपिनियन पोल में आया यह परिणाम

ब्रिटेन में ऋषि सुनक के लिए ओपिनियन पोल में आया यह परिणाम - Opinion Poll got this result for Rishi Sunak
लंदन। ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक मतदाताओं में से लगभग आधे का मानना ​​​​है कि ऋषि सुनक एक अच्छे प्रधानमंत्री होंगे। रविवार को एक नए ओपिनियन पोल में यह दावा किया गया। यह पहला सर्वेक्षण है जिसमें प्रधानमंत्री पद की दौड़ में विदेश मंत्री लिज़ ट्रस को दूसरे स्थान पर रखा गया है।

'द संडे टेलीग्राफ' की एक खबर के अनुसार जेएल पार्टनर्स द्वारा किए गए ओपनियन पोल में 4400 से अधिक लोगों को शामिल किया गया। इसमें यह बात सामने आई कि 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन करने वालों में से 48 प्रतिशत का मानना है कि भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सुनक एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे।

यह पहला सर्वेक्षण है जिसमें प्रधानमंत्री पद की दौड़ में विदेश मंत्री लिज़ ट्रस को दूसरे स्थान पर रखा गया है। सर्वेक्षण में शामिल व्यक्तियों में से 39 प्रतिशत ने प्रधानमंत्री पद के लिए ट्रस का और 33 प्रतिशत ने व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट का समर्थन किया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में भाजपा का दबदबा कायम, पु‍ष्यमित्र रिकॉर्ड जीत की ओर (Live)