मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. No possibility of economic slowdown in the world, said IMF DG
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (23:57 IST)

दुनिया में आर्थिक मंदी की संभावना नहीं, IMF की महानिदेशक ने कहा

दुनिया में आर्थिक मंदी की संभावना नहीं, IMF की महानिदेशक ने कहा - No possibility of economic slowdown in the world, said IMF DG
दावोस। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर सोमवार को कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह परिदृश्य से बाहर भी नहीं है।
 
जॉर्जिवा ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) की यहां आयोजित सालाना बैठक में कहा कि आईएमएफ को 2022 के कैलेंडर वर्ष में वैश्विक वृद्धि 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो वैश्विक मंदी से कोसों दूर की स्थिति है।
 
वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में आयोजित एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि यह एक 'मुश्किल साल' होने वाला है और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से खाद्य उत्पादों की कीमतों का बढ़ना एक बड़ी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां तक वैश्विक परिदृश्य का सवाल है तो उसकी स्थिति काफी कुछ दावोस के मौसम जैसी ही है जहां क्षितिज पर अंधेरा छाया हुआ है।
 
इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती ब्याज दरों, मुद्रास्फीति, डॉलर के मजबूत होने, चीन में सुस्ती, जलवायु संकट और क्रिप्टोकरेंसी की बिगड़ी हुई स्थिति का भी जिक्र किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर मंत्री और सांसद के बीच जुबानी जंग