शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman included in the list of 100 influential women
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2019 (00:31 IST)

निर्मला सीतारमण 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल

निर्मला सीतारमण 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल - Nirmala Sitharaman included in the list of 100 influential women
लंदन। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ब्रिटेन-भारत रिश्तों को आगे बढ़ाने वाली 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में ब्रिटेन की सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पेनी मॉरडाउंट भी शामिल हैं। 
 
ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद ने सोमवार को भारत दिवस के मौके पर संसद ब्रिटेन भारत रिश्तों में 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की। इसमें सीतारमण को पूर्व में रक्षामंत्री और अब वित्तमंत्री के रूप में द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली देश की सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल किया गया है। सीतारमण के पास कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। 
 
ब्रिटेन के मीडिया घराने इंडिया इंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लंदन स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स में पढ़ाई करने वाली सीतारमण पूर्व में ब्रिटेन में काम कर चुकी हैं। वह ब्रिटेन के बारे में अपने अन्य सहयोगियों की तुलना में अधिक समझती हैं। 
 
इस सूची में ब्रिटेन की रक्षामंत्री पेनी मॉरडाउंट भी शामिल हैं। इसके अलावा सूची में ब्रिटेन में भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल और बैरोनेस सैंडी वर्मा, फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढ़ा, भारतीय विधि कंपनी की प्रमुख जियो मूडी और पल्लवी एस श्रॉफ, अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी और नास्कॉम की अध्यक्ष देवज्ञानी घोष भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
झारखंड के मॉब लिंचिंग मामले पर क्यों चुप है मोदी और राज्य सरकार