• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm narendra modi to invite top taxpayers to tea
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (19:20 IST)

पीएम मोदी के साथ चाय पीना है तो करना होगा यह 'मामूली' काम

पीएम मोदी के साथ चाय पीना है तो करना होगा यह 'मामूली' काम - pm narendra modi to invite top taxpayers to tea
नई दिल्ली। अगर आप आयकरदाता हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चाय पीना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपको वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चाय पीने का मौका भी मिल सकता है। खबरों के अनुसार मोदी सरकार इनकम टैक्स चुकाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी योजना तैयार कर रही है। हालांकि इस योजना पर अमलीजामा पहनाना बाकी है।
 
खबरों के अनुसार देश की प्रगति के लिए करदाताओं को प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए उसने ऐसी योजना तैयार करने का मन बनाया है। सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही नहीं, सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान करने वालों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भी चाय पीने का अवसर मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'चाय पर चर्चा' का मौका पाने के लिए आयकरदाता, अधिक कर देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
 
खबरों के मुताबिक मोदी सरकार टैक्स सिस्टम को ज्यादा प्रगतिशील बनाना चाहती है। मौजूदा समय में जो भी सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान करता है, उन्हें सरकार की ओर से एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार योजना का ऐलान जुलाई में पेश होने वाले बजट में किया जा सकता है।