शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. nirav modi detention period extended till august 27 hearing to begin in september
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (20:20 IST)

भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी, सितंबर में शुरू होगी सुनवाई

भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी, सितंबर में शुरू होगी सुनवाई - nirav modi detention period extended till august 27 hearing to begin in september
लंदन। भगोड़े हीरा व्यवसायी नीरव मोदी की हिरासत अवधि 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी नीरव को ब्रिटेन की एक अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से पेश किया गया।

पिछले वर्ष मार्च में गिरफ्तारी के बाद से ही 49 वर्षीय हीरा व्यवसायी दक्षिण पश्चिम लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है। उसे लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में जिला न्यायाधीश वेनेसा बेरेटसर के समक्ष वीडियो कॉन्फेंस से पेश किया गया। उसे बताया गया कि 7 सितंबर से पांच दिनों की सुनवाई से पहले होने वाली सुनवाई मामला प्रबंधन सुनवाई होगी। 

न्यायाधीश बेरेटसर ने कहा कि आप फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होंगे। आपके वकील अदालत में उपस्थित रह सकते हैं।

मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के पहले चरण में मई में जिला न्यायाधीश सैम्युअल गूजी ने सुनवाई की थी और दूसरे चरण की सुनवाई 7 से 11 सितंबर के बीच होनी है।

अगले महीने होने वाली सुनवाई में मोदी के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या मामला तय करने के लिए जिरह पूरी होगी और भारतीय अधिकारी दूसरी बार प्रत्यर्पण का आग्रह करेंगे, जिसे इस वर्ष की शुरुआत में ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मंजूर किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई में भारी बारिश, मीरा-भायंदर में 35 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढहा