शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नीरव मोदी ने मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा, ब्रिटिश कोर्ट में पेश वीडियो में नकली निदेशक ने कहा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (08:09 IST)

नीरव मोदी ने मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा, ब्रिटिश कोर्ट में पेश वीडियो में नकली निदेशक ने कहा

Nirav Modi | नीरव मोदी ने मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा, ब्रिटिश कोर्ट में पेश वीडियो में नकली निदेशक ने कहा
लंदन। धोखाधड़ी एवं धनशोधन के आरोपों से घिरे हीरा व्यापारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों से संबद्ध तथाकथित 'नकली निदेशकों' द्वारा बनाए गए वीडियो में चोरी में फंसाए जाने या हत्या करवाए जाने की धमकी जैसे आरोप हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह वीडियो नीरव के खिलाफ चल रही प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की एक अदालत में सौंपा।
इस सप्ताह सुनवाई के दौरान लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में दिखाए गए इस वीडियो में 6 भारतीयों को सुना जा सकता है। उनमें से हरेक ने दुबई छोड़ने और मिस्र के काहिरा आने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार वहां उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए और उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नीरव के भाई नेहाल मोदी ने संदिग्ध कागजातों पर कथित रूप से दस्तखत कराए।
 
एक व्यक्ति वीडियो में कह रहा है कि मेरा नाम आशीष कुमार मोहनभाई लाड है, मैं सनसाइन जेम्स लिमिटेड, हांगकांग और दुबई के यूनिटी ट्रेडिंग फजे में हमनाम मालिक हूं। उसने कहा कि नीरव मोदी ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि वह मुझे चोरी में फंसा देगा। उसने भद्दे शब्द इस्तेमाल किए.... मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा....। यह वीडियो जून, 2018 का है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : द्वारका में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित