बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New Zealand man jailed for sharing video of mass shooting
Written By
Last Modified: वेलिंग्टन , मंगलवार, 18 जून 2019 (11:14 IST)

शेयर किया मस्जिद पर हुई गोलीबारी का वीडियो, 21 महीने कैद की सजा

शेयर किया मस्जिद पर हुई गोलीबारी का वीडियो, 21 महीने कैद की सजा - New Zealand man jailed for sharing video of mass shooting
वेलिंग्टन। क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी का वीडियो साझा करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को 21 महीने की सजा सुनाई गई। इस हमले में 51 मुसलमानों की जान चली गई थी, जो उस समय नमाज पढ़ रहे थे।
 
हमलावर ब्रेंटन टैरेंट ने 15 मार्च को दो मस्जिदों पर गोलीबारी की थी। इस पूरे हमले को उसने ‘लाइव स्ट्रीम’ किया था, जिसका 44 वर्षीय फिलीप आर्प्स ने बाद में वीडियो साझा किया। बाद में आर्प्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। आर्प्स को आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने के दो आरोपों का दोषी पाया गया।
 
‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ की खबर के अनुसार क्राइस्टचर्च जिला अदालत के न्यायाधीश स्टीफन ओ ड्र्रिस्कॉल ने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक घृणा अपराध था।' उन्होंने कहा कि ऐसे हमले के कुछ दिन बाद उसका वीडिया साझा करना क्रूर है।
 
‘रेडिया न्यूजीलैंड’ की खबर के अनुसार ओ ड्र्रिस्कॉल ने पाया कि आर्प्स ने मुस्लिमों की मौत का ‘महिमामंडन’ करने के लिए ऐसा किया और कारावास के अलावा कोई और सजा इसके लिए अनुचित होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
व्‍हाट्सऐप को हर मैसेज का लेना होगा डिजिटली फिंगरप्रिंट, क्या होता है डिजिटली फिंगरप्रिंट?